केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि आज मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद में धान खरीद की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष 50.00 कु0 तक विक्रय करने वाले किसान के पंजीकरण को नाम/रकबा के सत्यापन से मुक्त रखा गया है। अतः इस वर्ष जो भी कृषक बन्धु अपना धान 50.00 कु0 या उससे कम विक्रय करना चाहते है तो वे बिना नाम/रकबा सत्यापन के ही अपना धान विक्रय कर सकते है।
इस दौरान साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि इस वर्ष जनपद में शासन द्वारा धान खरीद का 40000.00 मी0टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य धान का 2300 रू० प्रति कु0 एवं ग्रेड-ए का 2320 रू० प्रति कु0 निर्धारित किया गया है।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि जनपद में 86 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है, जिसमें क्रमशः खाद्य विभाग के 32, पी0सी0एफ0 के 47, पी0सी0यू0 के 05, मण्डी समिति के 01 एवं भा0खा0नि0 के 01 क्रय केन्द्र इस वर्ष बनाया गया है। अभी तक जनपद में कुल 674 किसानों से 3774.099 मी0 टन धान क्रय किया गया है। जनपद में अभी तक कुल 4329 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जिसके सापेक्ष 3545 का सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा किया जा चुका है।