👉 निरीक्षण के दौरान जेल परिसर, कार्यालय, हॉस्पिटल व मेस आदि की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं/सुविधाओं का लिया जायजा, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।
👉 मा0 सदस्या महिला आयोग द्वारा जेल के महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए महिला बंदियों को स्वेटर का वितरण किया गया।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हास्पिटल, महिला बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का भ्रमण कर उपस्थित जेल के अधिकारियों/कर्मचारियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कारागार कर्मियों को हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जेल के महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए महिला बंदियों को स्वेटर वितरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक आर0 एन0 गौतम, उपकारापाल नयनकमल, गीतारानी, मुकेश गौड़, जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारीआदि उपस्थित रहे।