👉 निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई सहित मरीजों हेतु उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
👉 जिला चिकित्सालय में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत 20 बालिकाओं के जन्म पर उनके माता-पिता को बालिका से कपड़े, मिठाई, बेबी किट आदि देकर किया गया सम्मानित।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा आज मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम, तहसील-मेहदावल में जनसुनवाई, आगनबाड़ी केन्द्र महादेवा द्वितीय मेहदावल में अन्न-प्राशन कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहदावल, जिला कारागार खलीलाबाद एवं वन स्टॉप सेन्टर खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया।
मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा सर्वप्रथम संयुक्त जिला चिकित्सालय में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत 20 बालिकाओं के जन्म पर उनके माता-पिता को बालिका से सम्बन्धित कपड़े, मिठाई, बेबी किट आदि देकर सम्मानित किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद मा0 सदस्य जी द्वारा मेहदावल तहसील में जनसुनवाई की गयी जहॉ पर फरियादियों द्वारा अपने प्रार्थना पत्र दिये गये, जिनमें कुछ प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया, एवं कुछ प्रकरणों में सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के बाद आंगनबाड़ी केन्द्र महादेवा द्वितीय मेहदावल में श्रीमती रोशनी पत्नी सद्दाम की पुत्री साबिया खातून एवं श्रीमती शाहिनी खातून पत्नी जावेद अली के पुत्र वाजिद अली का अन्नप्राशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अन्न-प्राशन कार्यक्रम के बाद मा0 सदस्य जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहदावल का निरीक्षण किया गया जहॉ पर साफ-सफाई न पायी जाने पर सम्बन्धित को सख्त निर्देश दिये गये कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
इसी क्रम में मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जिला कारागार खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया जहॉ पर बन्दियो से मुलाकात की गयी। जिला कारागार निरीक्षण के बाद मा0 सदस्य जी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर खलीलाबाद में शाल्ट शेल्टर के रूप में बालिकाओं को आश्रय के रूप में संचालित वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया गया।
मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद में महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं महिला कल्याण से संबंधित चलाई जा रही समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं/बालिकाओं को दिलाए जाने के संबंध में जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं के साथ डाक बंगला खलीलाबाद में प्रेस-वार्ता की गई।
निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार आर एन गौतम, उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार मेहदावल आनंद ओझा, क्षेत्राधिकारी मेहदावल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे