
रिपोर्ट: के. के. मिश्रा, संवाददाता
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के थुरुंडा, चाईकला, इस्लामपुर, ढोढई और परदेसवा गांवों में 5 अप्रैल को आगजनी की घटनाओं में दर्जनों किसानों की फसलें जलकर खाक हो गईं। इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद खलीलाबाद के लोकप्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ित किसानों से मुलाकात की।


सदर विधायक ने किसानों को ढांढस बंधाते हुए राजस्व विभाग से क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट तत्काल मांगी और सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता को शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
विधायक अंकुर तिवारी ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। किसान पूरे परिश्रम से अपनी फसलों की देखभाल करते हैं और जब मड़ाई व कटाई का समय आता है, तब आगजनी जैसी घटनाएं उन्हें भारी नुकसान पहुंचा देती हैं। यह किसानों के लिए असहनीय पीड़ा का कारण बनता है।”
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आपदा राहत के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन कर शीघ्र मुआवजा वितरित किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम सदर शैलेश दुबे को निर्देशित किया कि वे तत्काल रिपोर्ट तैयार कर किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराएं।
विधायक ने मौके पर मौजूद रहकर किसानों के दुख-दर्द को समझा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामनयन शर्मा, गन्ना विभाग चेयरमैन मुंडेरवा सुरेन्द्र राय, मंडलाध्यक्ष देहात भगवान दास यादव, रमजान, राजन चौधरी, रघुपति चौधरी, ग्राम प्रधान ढोढई प्रमोद चौधरी, उमेश तिवारी, शिवम शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।