•मानव सेवा परमो धर्म के आधार पर मैंने हॉस्पिटल को स्थापित किया- शौर्य प्रताप राय
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा आज शुक्रवार को जीवन रेखा हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर जीवन रेखा हॉस्पिटल के प्रबंधक शौर्य प्रताप राय ने विधायक अंकुर राज तिवारी को माला पहनकर स्वागत किया।
बताते चलें कि खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर बनियाबारी गोरखाल स्थित जीवन रेखा हॉस्पिटल के सृजन प्रबंधक शौर्य प्रताप राय द्वारा बताया गया कि मेरे मन में शुरुआती दौर से ही मानव सेवा करने का लालसा मन में जागृत हुई थी। उसी के मद्देनजर मैंने जीवन रेखा हॉस्पिटल को सारी सुविधाओं से लैस करके आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े, इसके लिए अच्छे से अच्छे की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। यहां अनुभवी डॉक्टर की देखरेख में मरीजों की देखभाल की जाएगी। साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारक को प्रथम वरीयता के आधार पर उनके इलाज किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में अस्पताल में पधारे लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि आम जनमानस की जरूरत को देखते हुए प्रबंधक शौर्य प्रताप राय द्वारा की गई पहल काबिले तारीफ है। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही है। अब क्षेत्रीय मरीजों को गैर जनपद में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों के समस्त रोगों का इलाज अच्छे से अच्छे डॉक्टरों द्वारा उक्त अस्पताल में किया जाएगा।
इस अवसर पर सदर विधायक खलीलाबाद के युवा प्रतिनिधि उमेश चंद्र तिवारी के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीण विशिष्ट जनों के अलावा संरक्षक डॉक्टर एन. के. राय, डॉक्टर पूजा पांडेय, एमबीबीएस डॉक्टर महबूब आलम, एमबीबीएस जनरल सर्जन समेत अस्पताल के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।