बस्ती। जनपद में कलवारी थाना क्षेत्र में धोबाहट मोड़ पर शनिवार को हुआ एक भीषण सड़क हादसा।
हादसे के दौरान 3 गाड़ियां आपस में भिड़ गई जिससे उनके परखच्चे उड़ गये।
डबल डेकर बस ने टेंपो में टक्कर मारी जिससे टेंपो गड्ढे में गिरी। वहीं टक्कर के दौरान बस पलट गई और बोलेरो पलटी बस से टकराई।
भारी मात्रा में थाने की फोर्स मौजूद, 1 की मौत, कई घायल।
हादसे में घायल 1 की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर।
पुलिस के साथ ग्रामीण भी राहत बचाव कार्य में कर रहे सहयोग।
कलवारी थाना क्षेत्र के धोबाहट मोड़ के पास की घटना है।