
सुल्तानपुर। सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा संचालित निःशुल्क रसोई के तहत गुरुवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय एवं रेलवे स्टेशन परिसर में 411 मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया।
संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में प्रत्येक गुरुवार यह सेवा कार्य निरंतर जारी है, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। इस सप्ताह के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक विजय निगम द्वारा निःशुल्क भोजन की थाली वितरित कर किया गया।
विजय निगम ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “भूखे और जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना न केवल प्रशंसनीय कार्य है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी है।“ वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में वरिष्ठ टिकट निरीक्षक राकेश कुमार ने यात्रियों एवं जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया और इसे बड़ा परोपकारी कार्य बताया।