•पूर्व संध्या व नए साल पर सड़कों पर नजर रखेंगे 500 पुलिस कर्मी।
•नववर्ष के मौके पर जिले भर में पुलिस का रहेगा सख्त पहरा।
•शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ आज रात से चलेगा अभियान।
बस्ती। नए साल के जश्न की उत्सुकता में कोई ऐसी गलती न करें जिससे आपके साल का पहला दिन ही खराब हो जाए। इस मौके पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। टल्ली होकर स्टंटबाजी हुड़दंग करने वालों का नया साल का पहला दिन जेल में ही कटेगा। तहसील प्रशासन के पास आयोजन की अनुमति के लिए अब तक सौ से अधिक आवेदन आ चुके हैं इनकी अनुमति के लिए तहसील प्रशासन ने संबंधित थाने से आयोजन की रिपोर्ट मांगी गई है। होटलों, रेस्तरां से लेकर अन्य स्थानों पर नियमों के साथ ही प्रशासन की ओर से संबंधित पुलिस स्टेशन की रिपोर्ट पर ही अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे। मानकों के उल्लंघन पाए जाने पर आयोजकों पर कार्रवाई होगी।
जिले में 31 दिसंबर और पहली जनवरी पर विशेष रूप से 500 पुलिसकर्मी सड़कों पर अलर्ट रह कर निगरानी करेंगे। शहर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। नए साल का जश्न हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग 31 दिसंबर व पहली जनवरी वाली रात को कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सड़कों पर उमड़ सकते हैं। इस दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर यातायात पुलिस ने अभी से अपनी कमर कस ली है। होटल, माल और रेस्टोरेंट में कैपिसिटी से ज्यादा लोगों को प्रवेश ना देने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर इसके कारण अराजकता हुई तो उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अगर कहीं भी तेज आवाज में डीजे बजता मिला संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वैसे भी शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 14 फरवरी तक धारा निषेधाज्ञा लागू है। बार के संचालक, प्रबन्धक जिन्हें स्थायी या अस्थायी लाइसेंस जारी किया गया है, सभी लाइसेन्स की शर्तों का पालन करेंगे। किसी भी दशा में निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक बार का संचालन नहीं करेंगे। उल्लंघन की स्थिति में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सीओ सिटी के नेतृत्व में रविवार की रात से ही ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत शाम 7 से 9 बजे तक और रात 11 बजे से 2 बजे तक संभावित जगहों पर ब्रेथ एनालाइजर के जरिए चेकिंग की जाएगी। यह अभियान 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को भी जारी रहेगा।
नए साल पर सड़कों पर हुड़दंग और स्टंटबाजी करने वालों खैर नहीं होगी। अगर कोई ऐसा करता हुआ कोई भी मिलेगा तो उसका नया साल हवालात में भी गुजर सकता है। सड़कों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। इसके साथ ही नववर्ष को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी थानों पर उपलब्ध पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। ड्रोन व सीसी कैमरे से हर एक गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी।
गोपालकृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक, बस्ती