•जुलूस निकाल कर नगर निगम कर्मचारी कर रहे मांग।
•नगर निगम से सुभाष चौराहा तक निकाला गया जुलूस, मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की दी चेतावनी।
•सफाई मजदूर एकता मंच संबद्ध ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) ने तीन दिवसीय धरना जारी।
प्रयागराज। प्रयागराज में सफाई मजदूर एकता मंच के बैनर तले संबद्ध ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) ने तीन दिवसीय क्रमिक धरने के दूसरे दिन नगर निगम प्रयागराज में धरना दिया और नगर निगम से सुभाष चौराहा तक जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज करते आगामी महाकुंभ में सफाईकर्मियों का सहयोग स्वच्छता पर देखने को नहीं मिलेगा। आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने मांगे जल्द नही माने जाने पर दिव्य भव्य नव्य कुंभ में गंदगी का अंबार देखने को मिलेगा। 8000 में दम नहीं 26000 से काम नहीं, सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को परमानेंट करो, कुंभ को दृष्टिगत रखते हुए नई वर्दी दो, ओवर टाइम का अतिरिक्त भुगतान दो, समान काम का समान वेतन की गारंटी करो, सफाई मजदूर एकता मंच जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद आदि नारे जुलूस के दौरान लगे।
धरने को संबोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश सचिव कॉमरेड अनिल वर्मा ने कहा कि देश मजदूरों की मेहनत से ही चल रहा है और इसके बल पर ही महाकुंभ का प्रचार देश भर में चल रहा है। कुंभ मेले में 7.30 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च हो रही है और प्रयागराज में सफाई पर जोर दिया जा रहा है लेकिन सफाई कर्मचारियों के लिए कुछ भी मिलता नजर नहीं आ रहा है। परमानेंट काम के लिए स्थाई नियुक्ति और समान काम के लिए समान वेतन’ का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय से मिला है लेकिन सफाई कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलता।
नगर निगम प्रयागराज के समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ई०एस०आई०सी० कार्ड जारी करने एवं महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सफाई कार्य में लगे समस्त कार्मिकों को (महाकुंभ 2025 ) प्रिंटेड स्पेशल वर्दी (ट्रैक-सूट), पहचान-पत्र एवं सुरक्षा किट महाकुंभ मेला से पहले मुहैया कराने, समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी तथा प्रतिमाह वेतन पर्ची के साथ भुगतान करने, नगर निगम प्रयागराज में लंबित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से सफाई नायक /कनिष्ठ लिपिक की पदोन्नति प्रक्रिया को कुंभ मेला से पहले संपन्न करने, एवं सफाई नायक के पद आउटसोर्सिंग से ना भरे जाएं तथा 15 वर्षों से अधिक अनुभव प्राप्त सफाई कर्मचारियों को योग्यता/वरिष्ठता एवं कार्यकुशलता के आधार पर सफाई नायक के पद पर समायोजन करने, संविदा कर्मचारियों का पी०एफ० खाता खोला जाए एवं उनका नियमितीकरण करने, वित्तीय वर्ष 2018-19 में दिव्यकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था जिसमें सफाई कार्य में लगे समस्त कार्मिकों को बगैर किसी सार्वजनिक अवकाश के युद्धस्तर पर सफाई का कार्य लिया गया था, तत्पश्चात कॉविड-19 महामारी के प्रकोप चलते लगातार बगैर किसी सार्वजनिक अवकाश के कई महीनो तक अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया गया था, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक महीने का अधिक वेतन देने की बात कही गई थी परंतु कर्मचारियों वेतन तो दूर कॉविड-19 के दौरान 18% डी०ए०फ्रीज कर दिया गया।
कॉविड-19 के दौरान फ्रिज 18% डी०ए० एवं 30 दिनों के वेतन का भुगतान करने, महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सफाई कार्य में लगे समस्त कार्मिकों को सार्वजनिक अवकाशों एवं वी०आई०पी० आगमन के उपरांत ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात भी 4-5 घंटे अधिक समय तक बिना किसी लंच के सफाई कार्य लिया जा रहा है।उपरोक्त सार्वजनिक अवकाशों एवं वी०आई०पी० आगमन के दौरान 3-4 घंटे अधिक समय तक लिए गए कार्यों का निर्धारित ओवर टाइम भुगतान करने की मांग पर चल रहा धरना कल भी जारी रहेगा।
उक्त मांगों पर संघर्ष तेज करते हुए सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक सफाई कर्मचारी कल धरना में पहुंचें।ताकि अपनी मांग को पूरा कराया जा सके।
इस दौरान धरना में सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष बलराम पटेल, सचिव संतोष, अजय कुशवाहा सचिव, संरक्षक रामसिया, रंजीत, हरिकेश, गोपाल, रोशनलाल, वीरेन्द्र पाल, सुनील, अक्षय, महेंद्र समेत सैकड़ो कर्मचारी शामिल रहे।