लखनऊ। जनपद के मडियांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रानी की कोठी दिलकश विहार कॉलोनी के पास एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की नीली स्कूटी पर बैठा है और गांजा व स्मैक बेच रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान आयुष जायसवाल (24 वर्ष) के रूप में हुई, जो रकाबगंज, लखनऊ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 742 ग्राम गांजा की 96 पुड़िया और 27 ग्राम स्मैक की 54 पुड़िया बरामद की। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त नीले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी को भी सीज कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ खरीदकर छोटे-छोटे पुड़ियों में पैक कर राह चलते लोगों को बेचता था, जिससे वह अपना खर्चा चलाता था।गिरफ्तारी और बरामदगी के दौरान पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य थाना क्षेत्रों में आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
——————-