बस्ती। जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधी नगर से समष्ट पोषित 11 केo वी o फीडर की विद्युत आपूर्ति कल रविवार को समय 10 बजे से 01 बजे तक बाधित रहेगी। जिसमें उपकेन्द्र पर इसोलेटर बदलनये तथा बस कंडक्टर बदलनये का कार्य कराया जाना है।
उक्त से पक्के, कम्पनी बाग चौराहा, आर के बी के पेट्रोल पंप, जनता होटल, एस बी आई के पास ,आवास विकास, कचहरी, मिश्रौलिया, बैरिहवा(गांधी नगर उपकेंद्र से संबंधित समस्त क्षेत्र) की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले।