बस्ती। जनपद की थाना कोतवाली बस्ती पुलिस द्वारा यूट्यूबर से हुए आपसी विवाद के सम्बन्ध में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना का अनावरण किया।
बता दें कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 434/2024 धारा 352, 351(2) BNS बनाम 1-संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेन्ज पुत्र सूरज प्रसाद निवासी सिहारी पोस्ट रसूलपुर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, 2. अनुराग कुमार वर्मा उर्फ रोहित राईडर पुत्र रामगोपाल थाना मुस्तफाबाद वाल्टरगंज बस्ती व अन्य अज्ञात द्वारा वादिनी मुकदमा व उनके सहयोगी को धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कर दौरान कार्यवाही उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तगणो को गुरुवार को समय करीब 16.10 बजे शिवा कालोनी के पास गिरफ्तार कर विधिक कार्वयाही पूर्ण कर, मां0 न्यायालय रवाना किया गय़ा। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान 03 अदद मोबाइल (विवो कम्पनी व मोटरोला कम्पनी) बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों विवरण इस प्रकार है 1- संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेन्ज पुत्र सूरज प्रसाद निवासी सिहारी पोस्ट रसूलपुर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष (यूट्यूबर) ।
2- अनुराग कुमार वर्मा उर्फ रोहित राईडर पुत्र रामगोपाल थाना मुस्तफाबाद वाल्टरगंज बस्ती उम्र 23 वर्ष (युट्यूबर) ।
3- बब्लू दूबे पुत्र हरिहर दूबे निवासी अहिरौलिया नयन थाना पैकोलिया जिला बस्ती उम्र 40 वर्ष ।
4- सोभित मिश्रा पुत्र नरसिंह नारायण मिश्र निवासी सिहारी मेन थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती उम्र 24 वर्ष।
घटना का संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार है कि आवेदिका आस्था पुत्री ओमप्रकाश निवासी गड़गोड़िया थाना कोतवाली जनपद बस्ती वर्तमान में सूरज जायसवाल पुत्र दीनानाथ जायसवाल उर्फ देशी कालाकार जो देशी कालाकार नाम से यूट्यूबर है, जिनका पता जगदीशपुर थाना गौर जिला बस्ती, जो वर्तमान में अपना डांस क्लास रंजीत चौराहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती में संचालित करवाते है, में बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत है तथा डांस भी सिखाती है। दिनांक 10.11.24 को 09.44 बजे मो0नं0 7417014703 से डांस क्लास के रिसेप्शन के मो0नं0 8948101042 पर फोन आया तथा एक मिनट तीन सेकण्ड वार्ता हुई जिसके रिकार्डिंग में गाली गलौज करते हुए कलाकार के चैनल को बंद कराने व जान से मारने की धमकी दी गयी थी तथा रिसेप्शनिस्ट आस्था के पूछे जाने पर उसने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सम्बन्ध रखने वाला बताया था, अभी तक की जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई के घटना में संलिप्त होने के कोई साक्ष्य नहीं है। घटना के बाद डांस क्लास के रिसेप्शन के मो0न0 8948101042 जो रिसेप्सनिष्ट आस्था दुबे उपरोक्त के पास था पर विभिन्न नंबरों से फोन कर धमकी दिये जाने की बात सामने आयी है। जिसमें से दो नम्बर 9838671619 जो की बबलू दुबे पुत्र हरिहर प्रसाद दुबे निवासी अहिरौलिया नयन थाना पैकोलिया जिला बस्ती का मो0नं0 है तथा दूसरा 9565692934 जो शोभित मिश्रा पुत्र नरसिंह नरायण मिश्र निवासी सिहारी मेन थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती का नम्बर है। उक्त के क्रम में विस्तृत पूछताछ व जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि शोभित मिश्रा के गांव का सन्तोष पटेल पुत्र सूरज प्रसाद मो0 8858399838 तथा अनुराग उर्फ रोहित राइडर पुत्र रामगोपाल निवासी मुस्तफाबाद थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती मो0 9670302118 जो वर्तमान में यूट्यूबर का कार्य करता है तथा देशी कालाकार सूरज जायसवाल भी यूट्यूबर है। दोनों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे पर अभद्र वीडियो डालकर गाली गलौज किया जा रहा था तथा अपयश फैलाने वाली पोस्ट डालकर एक दूसरे को नीचा दिखाया जा रहा था। अब तक की तमामी जांच व पूछताछ से स्पष्ट है कि घटना में कहीं से भी लारेन्स विश्नोई से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है। वास्तव में रोहित राइडर व सन्तोष चैलेंज यूट्यूबर है तथा विभिन्न यूट्यूब आईडी बनाकर वीडियो शेयर करते रहते है, देशी कलाकार सूरज जायसवाल भी यही कार्य करते है तथा इन सभी के लाखों में फॉलोवर्स है तथा एक-दूसरे के बस्ती जनपद में कम्पटीटर भी है तथा एक-दूसरे को रोस्ट (अभद्र टिप्पणी) जैसा की इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो देखने से स्पष्ट है, करने को लेकर इन दोनों में महीनों से इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे पर अभद्र वीडियो डालकर गाली गलौज किया जा रहा था तथा अपयश फैलाने वाली पोस्ट डाला जा रहा था। जिसके क्रम में संतोष तथा रोहित राईडर के फॉलोवर द्वारा देशी कलाकार को संतोष व रोहित राईडर के सम्बन्ध में कोई पोस्ट न डालने के लिए लेकर इनके उकसावे पर धमकी दी जा रही थी। मौके पर उक्त के क्रम में 1. संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेन्ज 2- अनुराग कुमार वर्मा उर्फ रोहित राईडर 3- बब्लू दूबे 4- शोभित मिश्रा उपरोक्त चारों अभियुक्तों को उक्त घटना के क्रम में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी चौकी मडवानगर उ0नि0 अतुल कुमार अंजान, प्रभारी चौकी सदर अस्पताल उ0नि0 विश्वमोहन राय, प्रभारी चौकी रौता उ0नि0 अरुण कुमार पाण्डेय,
हे0का0 रामेश्वर प्रसाद गौड़, का0 धनन्जय यादव थाना कोतवाली शामिल रहे।