
महाराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज जिले में नवनिर्मित रोहिन बैराज का उद्घाटन किया। इसके अलावा 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था के तौर पर नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे। अगले तीन सालों में गरीबी को मिटाकर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।
सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी हैं।आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर अग्रसर है तो अपना यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश भय और अराजकता से मुक्त हो सुशासन और विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है,जिसका एक बड़ा उदाहरण महराजगंज में बना यह रोहिन बैराज भी है।
सीएम योगी ने कहा कि 25 वर्षों से लोग जिस रोहिन नदी के बाढ़ की त्रासदी झलते रहे,वहीं नदी अब यहां के खेतों को सींच कर किसानों की खुशहाली का नया द्वार खोलेगी। सीएम ने जिले के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए किसानों को महाव के बाढ़ से निजात दिलाने का भरोसा भी दिलाया।
सीएम योगी ने कहा कि शून्य गरीबी के लक्ष्य को प्राप्त करके प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था के तौर पर नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे। सीएम ने कहा कि अगले तीन सालों में गरीबी को मिटाकर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।सीएम ने कहा कि पहले की सरकारें एक जिला,एक माफिया पालती थी,हमने उनके माफिया का स्थान को एक जनपद,एक मेडिकल कॉलेज के लिये दे दिया है। सीएम ने कहा कि महाराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा,यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा।
सीएम योगी ने कहा कि यह नया भारत है,जहां बिना किसी भेदभाव के काम होता हैं।पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश एक नये भारत का दर्शन कर रहा हैं। सीएम ने कहा कि जो भारत बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सबको देता है।किसानों हो,नौजवान,मजदूर हो या महिलाएं सबको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है,जो काम पिछली सरकारों ने सत्तर सालों में नहीं किया वो काम मोदी सरकार ने दस वालों में कर दिखाया।
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है,चार करोड़ गरीब परिवारों को उनका अपना आशियाना मिला है,बच्चों की अच्छी पढ़ाई से लेकर लोगों की दवाई तक के लिए भाजपा सरकार काम कर रहीं हैं।
अंत में सीएम योगी ने सभी को नवरात्र की बधाई देते हुए विकास और सुशासन में सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक ऋषि त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेम सागर पटेल और संजय पांडे आदि मौजूद रहे।