
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। प्रदेश की जनता को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। आज सोमवार सुबह राजधानी लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा और संतकबीर नगर समेत कई जिलों में बारिश हुई, और कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। बारिश और ओलों के कारण सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई, जिससे फसलों को भी नुकसान हुआ। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, और सुबह भी बारिश जारी रही। बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे फसलों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से फसलों के नुकसान का आकलन करने और जिलों से रिपोर्ट मंगवाने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न जिलों में हुई बारिश के मद्देनज़र राहत कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा करने और प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएम ने कहा कि फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
यह ध्यान देने योग्य है कि यूपी में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। पिछले तीन दिनों से गर्मी बढ़ रही थी, लेकिन रविवार से मौसम में बदलाव आया। रविवार रात और सोमवार सुबह लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोंडा, संतकबीरनगर, बस्ती और देवरिया जैसे कई जिलों में बारिश हुई। वहीं देवरिया में सुबह करीब 8 बजे रुद्रपुर और गौरीबाजार में बादल घिरने लगे, जबकि भटनी में धुंध जैसा माहौल था। लगभग 9 बजे रुद्रपुर में बारिश शुरू हुई और ओले पड़े, जो लगभग पांच मिनट तक जारी रहे।
बता दें कि कुछ स्थानों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे तापमान में भी गिरावट आई। बारिश और ओलावृष्टि से यूपी में फसलों को नुकसान होने की आशंका है, जिस कारण मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश में तेज सतही हवा चलने की उम्मीद है। वहीं, 21 मार्च को एक बार फिर मौसम में उलटफेर होगा, जिसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।