
बस्ती। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत के विरोध में शुक्रवार को बस्ती जनपद के सर्राफा एवं स्वर्ण व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। यह बंद प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर, जिलाध्यक्ष कुंदन वर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया। व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खात्मे के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।


बंद का असर बस्ती शहर के साथ-साथ जिले के अन्य क्षेत्रों में भी देखा गया। शादी-विवाह के मौसम में दुकानें बंद रहने से ग्राहकों को काफी असुविधा हुई, और लगभग तीन करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ।
जिलाध्यक्ष कुंदन वर्मा ने बताया कि यह बंद आतंकवाद के खिलाफ जनजागरण और विरोध स्वरूप आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आवश्यक है।
बंद को सफल बनाने में जिला महामंत्री मनोज सर्राफ, नगर अध्यक्ष राकी सोनी, प्रभात सोनी, सपन सर्राफ, ओमनाथ सर्राफ, विष्णु सोनी, मणिनाथ, मनीष अग्रवाल, बब्लू सोनी, रामजी बरनवाल, मोती सर्राफ, रितेश सोनी, चंदन सर्राफ, सूरज सोनी, वैभव गुप्ता, श्याम कुमार, टुनटुन सोनी, विजय कुमार, सुजीत सोनी, अमरनाथ सोनी, आलोक कुमार, कृष्णकान्त सोनी, शिद्वान्त जायसवाल, अंकुश, तानाजी, बसंत कुमार, आनंद कुमार सहित सैकड़ों व्यापारियों ने भागीदारी निभाई।