
हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। जंगली जानवरों की गर्मी में प्यास बुझाने के लिए नए तालाब बनाए जाएंगे। श्यामपुर रेंज में तीन तालाब गर्मी से पहले बनाए जाएंगे। जिससे जंगली जानवर पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में न आ सके। श्यामपुर रेंज क्षेत्र से हाथी जंगल से निकलकर पथरी की आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग की टीम तैनात है। फिर भी हाथी आबादी क्षेत्र में आकर किसानो की फसलों को रोंदते हैं। किसानों की जान का भी खतरा बना रहता है। गर्मी के मौसम में जंगलों में पानी नहीं रहता इसलिए वन विभाग की ओर से गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले श्यामपुर क्षेत्र में 3 तालाब बनाए जाएंगे। इसके लिए 25 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
विभाग की ओर से तालाब बनाने के लिए छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर लेने वालों को 15 दिन में तालाब बनाना है। जिससे जंगली जानवरों की गर्मी में प्यास बुझ सके। डीएफओ वैभव कुमार सिंह का कहना है कि वाटर होल बनाने के लिए सात फरवरी को टेंडर छोड़ दिया जाएगा। वाटर होल बनने से जंगली जानवरों की जंगलों में ही प्यार बुझाने में मदद मिलेगी। और उन्होंने यह भी कहा कि जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए पांच नए तालाब वाटर होल बनाए जाएंगे।