
बस्ती। हर्रैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय भीटी मिश्र में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक नेता राजकुमार तिवारी, रामसागर वर्मा, सन्तोष कुमार शुक्ल, विवेक कान्त पाण्डेय, राजीव शुक्ल व संकुल नोडल शिक्षक शोभाराम वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।



विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुवासिनी पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षकों बृजेन्द्र पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय एवं शीला शुक्ला द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, हास्य प्रस्तुति, नृत्य, नाटक आदि शामिल रहे। ‘बेटी हूँ मैं तारा बनूंगी’, ‘डांडिया नृत्य’ और ‘पंछी सुर में गाते हैं’ जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि सहित अन्य वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में ऐसे भव्य आयोजन की सराहना करते हुए इसे शिक्षकों की लगन और परिश्रम का परिणाम बताया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं।
कार्यक्रम का संचालन रामनरेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र समेत अनेक शिक्षक, अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।