
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृन्दावन स्थित प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में दानपेटी (गुल्लक) से लाखों रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंदिर में दानपेटी की धनराशि में सेंध लगाते हुए एक बैंककर्मी को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिससे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना के बाद बैंककर्मी के पास से 9 लाख 28 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बैंककर्मी अभिनव सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रतिमाह न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक कर्मचारियों द्वारा मंदिर कर्मियों के सहयोग से दानपेटियां खोली जाती हैं। पिछले तीन दिनों से मंदिर की 16 दानपेटियां खोलने का काम चल रहा था।
शनिवार शाम करीब चार बजे मंदिर के कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों को एक बैंककर्मी पर शक हुआ, जो अपने कपड़ों में कुछ छिपाता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना तत्काल मंदिर प्रबंधन को दी गई। प्रबंधक मुनीश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद धनराशि की गिनती कर रहे बैंककर्मी की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से सबसे पहले 1 लाख 28 हजार रुपये बरामद हुए।
इस घटना से मंदिर प्रबंधन में खलबली मच गई।
पुलिस ने पकड़े गए बैंककर्मी अभिनव सक्सेना से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अन्य दिनों में भी चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने इसके बाद आरोपी के घर पर छापा मारा और वहां से 8 लाख रुपये और बरामद किए। इस तरह कुल 9 लाख 28 हजार रुपये की बरामदगी हुई है।
प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि आरोपी अभिनव सक्सेना रामपुर का रहने वाला है और केनरा बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उसके पास से 200 और 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां मिली हैं। आरोपी अभिनव सक्सेना की पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
00