
•पालिका क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जारी हैं प्रयास – नेहा वर्मा
बस्ती। शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए प्रस्तावित बजट 95,79,73,000 (पंचानबे करोड़ उन्यासी लाख तिहत्तर हजार रुपये) प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।


बैठक में कटेश्वर पार्क स्थित अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्निर्माण तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की पुनर्स्थापना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही, बोर्ड द्वारा निम्नलिखित कार्यों को भी स्वीकृति दी गई:
- नगर क्षेत्र में पाइपलाइन का विस्तार
- निर्मली कुंड स्थित जलाशय के पास नलकूप एवं पंप हाउस की स्थापना
- पुराने फायर हाइड्रेंट को पुनः संचालित कराना
- पालिका सीमा के भीतर बंदरों के आतंक से मुक्ति हेतु उन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ना
- वार्डों में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना
- खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराना
- रोडवेज स्थित भगत सिंह पार्क का सौंदर्यीकरण
- रंजीत चौराहे पर महाराणा सांगा जी का स्मारक निर्माण
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को लाभान्वित कराना
- जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना
- मोहल्ला चाईपुरवा का नाम बदलकर ‘निषाद नगर’ करना
सभी विकास और निर्माण से जुड़े प्रस्तावों को सदन द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। उनका लक्ष्य नगर पालिका क्षेत्र को विकसित एवं सुविधायुक्त बनाना है, जो सभी के सहयोग से संभव होगा। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई प्रस्ताव भेजे गए हैं, जिनकी स्वीकृति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी (प्रशिक्षु) सुनिष्ठा सिंह ने वार्ड की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संसाधनों के अनुसार उनके समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में सभासद अमरावती देवी, राजन ठाकुर, रोली, इंद्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता, रविंद्र कुमार, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद अयूब, दिनेश गुप्ता, निर्मला देवी, मंजू श्रीवास्तव, पंकज कुमार चौधरी, बैजंती सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, सर्वेश यादव, जगदीप श्रीवास्तव, रुकैया खातून, प्रफुल्ल, परमेश्वर शुक्ला, शाहजहां, रमेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा सदन लिपिक राजीव शंकर श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी लेखाकार गणेश कुमार सिंह, जलकल अभियंता अर्चना कुमारी, जेई (निर्माण) अर्पित निगम, प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।