
बस्ती। कुशीनगर के दो जालसाजों ने बड़ा लोन दिलाने के नाम पर एक वित्तीय संस्थान के कई ग्राहकों से 14 लाख रुपये से अधिक हड़प लिए। लोन न मिलने पर जब ग्राहकों ने रुपये वापस मांगे तो जानमाल की धमकी दी जाने लगी। कोतवाली पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया है।
सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमिलिया निवासी विपिन कुमार यादव वर्तमान पता बड़ेवन बस्ती ने पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपियो ने बड़े लोन का लालच देकर कई ग्राहकों को अपने विश्वास में ले लिया। उनके विश्वास का फायदा उठाकर फरवरी 2024 में 14 लाख 73 हजार 829 रुपये हड़पे लिए। इसकी जानकारी होने पर जब ग्राहकों ने रुपये वापस मांगने शुरू की तो उन्हें धमकी दी जाने लगी।
कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के रहने वाले निगम साहनी और गोविंद साहनी पर आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर विवेचना बड़ेवन चौकी प्रभारी रामानंद सिंह को सौंप दी गई है। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों पर केस दर्ज छानबीन की जा रही है।