लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर खड़े किए सवाल।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो सदस्यीय टीम ने लखनऊ में भर्ती बोर्ड के अधिकारियों से की पूछताछ।
परीक्षा कराने वाली कंपनी से जुड़े दस्तावेज तलब,
कंपनी चयन के लिए जारी टेंडर के दस्तावेज मांगे ,
कंपनी चयन में शामिल अफसरों की सूची भी मांग,
गुजरात की एजुटेस्ट कंपनी को टेंडर देने का निर्णय किस आधार पर लिया गया- ईडी
समिति के सदस्यों के नाम और उनके फैसले की प्रक्रिया को स्पष्ट करने को कहा गया।
बिहार में एजुटेस्ट कंपनी पहले ही ब्लैकलिस्ट की गई थी,
बिना बैकग्राउंड पता लगाए, किन शर्तों पर टेंडर दिया- ED,
तत्कालीन वरिष्ठ अफसरों से भी जल्द ही पूछताछ होगी,
प्रिंटिंग कंपनी, ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों से पूछताछ होगी।