बस्ती। आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में प्राप्त संदर्भों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक प्रत्येक दशा में निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने निर्देश दिया कि जिम्मेदार अधिकारी स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग का कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय।
शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहें। संदर्भों का निस्तारण करते समय संबंधित शासनादेश का अनुपालन भी किया जाय।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, एआरटीओ पंकज सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
————-