
बस्ती: रंगों के महापर्व होली की धूम पूरे जिले में देखने को मिली। ब्राह्मण समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया और एकता व सौहार्द का संदेश दिया। होली के अवसर पर समाज के पुरुषों, महिलाएं व बच्चों ने एकत्रित होकर पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होली पूजन किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाइयां दीं।

ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और आपसी प्रेम का प्रतीक है। इस अवसर पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
होली पर लोगों ने एक दूसरे को घर पर बने पापड़, नमकीन, गुजिया व अन्य मिठाइयों को खिला कर खुशी का इजहार किया और मिट्टी, रंगो तथा अबीर-गुलाल की होली खेली व एक-दूसरे को को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा बड़ों बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
समाज के शुभचिंतक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का पर्व है। उन्होंने लोगों से आपसी मेल-जोल बढ़ाने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती नन्दा रानी पांडेय जिलाध्यक्ष व नगर कार्यवाहिका आर.एस.एस बस्ती, टी एन जया, डा0 कमलेश बौद्धिक आर.एस.एस बस्ती ,निशा जी, शताक्षी पाण्डेय ,श्री हरि, प्रियंका, मंजू, प्रेम लता, श्रेयांश आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जहां सभी ने मिलकर उल्लास पूर्वक होली का आनंद लिया और पूरे माहौल को रंगीन बना दिया। अंत में टी एन जया ने अपने सभी बंधुओं व बहनों का इस शुभ मंगल कृत्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।