
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने शाखा प्रबंधन, भारतीय स्टेट बैंक, खलीलाबाद / मेंहदावल को निर्देशित करते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 30 मार्च, 2025 को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है, जिसके कारण दिनांक 30 व 31 मार्च 2025 को अत्यधिक लेन-देन होना स्वाभाविक है, इसलिए शासकीय कार्य करने वाले समस्त बैंक शाखाओं तथा कोषागार को दिनांक 30 व 31 मार्च 2025 को खोला जाना आवश्यक है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि दिनांक 30.03.2025 को सामान्य कार्य दिवस के रूप में एवं दिनांक 31.03.2025 को बैंक देर रात तक खुला रखा जाये, जिससे सरकारी कार्यों में कोई कठिनाई न आने पाये।