
बस्ती। न्यायमार्ग स्थित प्रकाश इंटर प्राइजेज का भव्य उद्घाटन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा आज की आवश्यकता बन चुकी है और केंद्र व राज्य सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा योजनाओं पर सरकारी अनुदान और बैंक ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक महेंद्रनाथ यादव, पूर्व विधायक संजय जायसवाल एवं परियोजना निदेशक डॉ. राजमंगल चौधरी ने भी सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि ग्रिड से जुड़कर आम लोग बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे
फर्म के प्रोपराइटर जय प्रकाश शुक्ल उर्फ झब्बर शुक्ल, अशोक कुमार मिश्र, और विवेक शुक्ल ‘राहुल’ ने बताया कि उनकी कंपनी ने अब तक 350 सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित कराए हैं, जिनमें से 250 ग्रिड से जोड़े जा चुके हैं। कंपनी ग्राहकों को बैंक ऋण प्रक्रिया में भी पूरा सहयोग प्रदान करती है। सभी कार्य सरकारी मानकों के अनुसार किए जाते हैं
उद्घाटन समारोह में दुष्यंत विक्रम सिंह समेत विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम को व्यापक जनसमर्थन मिला।