
•डॉ सोनी सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। अंतर्राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मुख्य विकास आधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।








उक्त कार्यक्रम में क्षय रोगियों कों पोषण आहार किट दिया गया तथा रोगियों कों गोद लेने वाले ग्राम प्रधानों एवं समाज सेविका डॉ सोनी सिंह कों प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि हर साल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा 24 मार्च को विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस मनाता जाता है ताकि टीबी के विनाशकारी स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को आगे बढ़ाया जा सके। इस साल की थीम, हाँ! हम टीबी को खत्म कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, उद्धार , आशा, तत्परता और जवाबदेही के लिए एक साहसिक आह्वान है।