
रायबरेली। बछरावां में शनिवार न्यू अवध हॉस्पिटल बछरावां में बुद्धीलाल पासी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कर कमलो के द्वारा अस्पताल का अनावरण (फीता काटकर) एवं तत्पश्चात आईवीएफ कैंप का भी आयोजन किया गया।



इस मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष साहबदीन, संतोष जायसवाल विजय सिंह व अस्पताल के डायरेक्टर विनीत कुमार राहुल जी, सतीश कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या में तीमारदार व मरीज उपस्थित रहे।
लगभग 80 मरीजों की रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत डॉक्टर सोनल आनंद ने सभी मरीज का जांच करवाया व अन्य सलाह देकर निःसंतान लोगों की गोद भरने का पुण्य कार्य किया।
इस मौके पर चिलौली निवासी रिंकू सिंह , श्रीस चौधरी, अमरेंद्र सिंह,संजय सिंह , भीम सिंह, सोनू सिंह, नारेंद्र, रामनरेश यादव, आदि लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने डॉक्टर साहिबा की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।