
नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपने व्यवहार को लेकर। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर गलत तरीके से पेश आते हुए देखा जा सकता है। यह घटना अनुभवी अभिनेता मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान हुई।
जानकारी के अनुसार, जया बच्चन मनोज कुमार की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंची थीं। इसी दौरान, एक बुजुर्ग महिला ने उनसे तस्वीर खिंचवाने के लिए पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखा। वीडियो में दिख रहा है कि महिला के इस भाव से जया बच्चन चौंक गईं और उन्होंने पलटकर महिला का हाथ झटक दिया।
वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब महिला के पति इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे, तो जया बच्चन उनसे नाराज हो गईं और उन्हें कुछ कहती हुई दिखाई दीं। इसके बाद, बुजुर्ग महिला और उनके पति ने जया बच्चन से माफी मांगी और वहां से चले गए।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और यूजर्स जया बच्चन के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उनके रवैये को ‘घमंडी’ और ‘असभ्य’ बताया है। एक यूजर ने कमेंट किया, इस दुनिया में क्या हो रहा है। कितनी घमंडी है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, लोग इनके साथ फोटो खींचते ही क्यों हैं, जब पता है कि ये सरफिरी हैं। कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘रूखा’ और ‘बेकार औरत’ तक कह दिया। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, बुड्ढी हो गई, इसको अक्ल न आई। एक अन्य यूजर ने हैरानी जताई, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उसने सचमुच उसे धक्का देकर दूर भगा दिया।
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपने व्यवहार को लेकर ट्रोल हुई हैं। सार्वजनिक मंचों पर उनके कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें उनके बर्ताव को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इस ताजा घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।