
प्रयागराज। महाकुंभ में बनाए गए पांटून पुल को हटाते समय शिवकुटी क्षेत्र में जेसीबी गंगा में गिर गई जिससे चालक सहित चार लोग घायल हो गए।
महाकुंभ बीतने के बाद गंगा पर बने पांटून पुल हटाए जा रहे हैं। आज रविवार को पांटून पुल हटाने का काम श्रमिक कर रहे थे। जेसीबी मशीन से पांटून पुल को शिवकुटी के पास हटाया जा रहा था। तभी जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई। इससे जेसीबी ड्राइवर समेत चार लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। तत्काल उन्हें पानी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, एसओ शिवकुटी का कहना है कि जेसीबी स्लिप हो गई थी कोई बहुत ज्यादा हताहत नहीं हुआ। राहत की बात यह रही जिस जगह जेसीबी मशीन पुल से नीचे गिरी, वहां नदी में ज्यादा पानी नहीं था।
इस बार महाकुंभ में 30 पांटून पुल बनाए गए थे। दरअसल, इसी पांटून पुल के जरिए ही श्रद्धालु गंगा के एक किनारे से दूसरे किनारे को जाते हैं। इस पांटून पुल को तैयार करने व हटाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी। महाकुंभ के बीते 2 महीने हो गए लेकिन अभी तक इस पुल को हटाने का काम जारी है।