
•पर्व के समापन के बाद टापटेन अपराधियों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
•लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन व छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने बस्ती पहुंचे एडीजी जोन।
बस्ती। देश विरोधी तत्वों व तस्करों पर नजर रखने के लिए पुलिस भारत-नेपाल सीमा लगातार ज्वाइंट पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा है। आपरेशन कवच के तहत बार्डर क्षेत्र में 10 वर्ष के भीतर हुए अपराधों की जानकारी एकत्र कराई जा रही है और इस पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं सीमाई क्षेत्र में होने वाली घटनाओं में पुलिस की कार्यप्रणाली का फीड बैक भी लिया जा रहा है।
यह बातें रविवार को सर्किट हाऊस बस्ती में पत्रकारों के बातचीत करते हुए एडीजी जोन डा.केएस प्रताप कुमार ने कही।लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन व छठ त्योहार की तैयारियों का जायजा लेने आए एडीजी जोन ने कहा कि अभी पिछले पखवारे दुर्गा प्रतिमाओं की बस्ती पुलिस ने सकुशल विसर्जन कराया था।

लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन की तैयारी अच्छी है।छठ पूजा की आवाश्यक तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाए। पर्व के समापन के बाद जोन में शासन की मंशा के अनुरूप शुरू किए गए अभियान को प्राथमिकता के साथ चलाये जाने पर जोर दिया जाएगा। टापटेन अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी टाप टेन का फिर एक बार नवीनीकरण किया जाएगा।

आपरेशन कनविक्शन के तहत मजबूत साक्ष्य के साथ पैरवी करा कर अपराधियों को कोर्ट से लगातार सजा दिलाया जा रहा है थानों पर अपनी फरियाद लेकर जाने वाले पीड़ितो की बातों को सुनने के साथ ही संवेदनशीलता के साथ बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी, भूमि विवाद के मामलों में राजस्व विभाग से समंवय बनाकर तहसील दिवस व थाना दिवस के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जाएगा।
—
उपचुनाव में जोन की सीमा रहेगी विशेष चौकसी:-
एडीजी जोन ने कहा कि जोन की सीमा से सटे क्षेत्र में आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव है। इस नाते चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव के बार्डर वाले जनपद पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।इसके लिए बस्ती पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। पीसी दौरान आइजी रेंज आरके भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय में बस्ती जिले शासन की ओर चिन्हित छह प्रकार के माफियाओं की श्रेणी में फिलहाल एक भी प्रकार के माफिया सक्रिय नहीं हैं । प्रेसवार्ता से पहले एडीजी जोन ने आइजी, एसपी,एएसपी व सभी सीओ के अपराध गोष्ठी कर जिले का फीडबैक लिया ।
—
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान आईजी रेंज बस्ती रामकृष्ण भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह , सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी, सीओ हर्रैया संजय सिंह,सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी व सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, शहर कोतवाल राना डीपी सिंह व प्रतिसार निरीक्षक संदीप राय मौजूद रहे।