सुलतानपुर। करौंदिया, विवेकनगर स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में इंटर हाउस कामर्स प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह, उपप्रधानाचार्य तन्वी गोयल तथा समन्वयक रेनू सिंह के द्वारा मां सरस्वती तथा बाबू के.एन.सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।
एकाउंटेंसी, बिजनेस तथा इकोनॉमिक्स विषय में आलोचनात्मक सोच व कौशल को बढ़ाने के लिए चैरिटी,होप, ज्वाय तथा पीस हाउस के विद्यार्थियों की क्विज प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी ज्वाय हाउस के विद्यार्थी तीरू त्रिपाठी, शैली मिश्रा, आंशी व युवराज श्रीवास्तव, पीस हाउस के विद्यार्थी तनु त्रिपाठी, प्रज्वल श्रीवास्तव, रुकैया खातून व उमरा फातिमा चैरिटी हाउस के विद्यार्थी युवराज अग्रहरि, रुद्र प्रताप, उत्कर्ष मिश्रा, अभय कुमार तथा होप हाउस के विद्यार्थी वंशिका तिवारी, श्रुति सिंह, जोया अफरोज तथा आयूशी पाण्डेय रहीं जिसमें ज्वाय हाउस ने प्रथम स्थान, पीस हाउस ने द्वितीय, चैरिटी हाउस ने तृतीय तथा होप हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इस कामर्स प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संचालक वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक नितिन जायसवाल तथा टाइम कीपर वीरेंद्र विक्रम सिंह रहे। इस अवसर पर चारों हाउस के इंचार्ज विश्वासमणि त्रिपाठी, सुनील राठी, देवब्रत सिंह तथा अस्मित गुप्ता उपस्थित रहे।