
•कायस्थों को एकजुट करेगा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा।
बस्ती। कायस्थ महासभा के नवगठित कार्यकारिणी का परिचय एवं होली मिलन कार्यक्रम नए संकल्पों और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। रोडवेज तिराहा स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन चित्रगुप्त महराज के चित्र पर माल्यार्पण आरती से हुआ। समाज में अपनी उपेक्षा से कुंठित होने के बजाय हम अपनी शक्ति और बुद्धिमता से आने वाले हर चुनौती का सामना यदि हम साब करते रहेंगे तो निश्चित ही स्वर्णिम अतीत की तरह हमारा भविष्य भी सुनहरा होगा।
उपरोक्त कथन प्रदेश उपाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव के है जो बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने कहा कि हर दिन एक नई शुरुआत है किंतु इस राह पर जो आलोचना को सहन कर आगे बढ़ेगा वहीं समाज को बदल सकता है। सभी का स्वागत करते हुए अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने आपस में मिलने और चुप्पी तोड़ने की बात कही और कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या एक तरफ लोगों के पास समय की कमी है दूसरी ओर अकेलापन व्यक्ति को खोखला कर रहा है। वक्ताओं के क्रम में सौरभ सिन्हा प्रदेश सचिव एवम पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने भी अपने विचारों को साझा किया। आभार कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर वी के श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
नव गठित कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई. राजेश श्रीवास्तव व सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव और अनिल श्रीवास्तव, महासचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव, संयोजक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सचिव सचिन श्रीवास्तव और आशीष श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष हर्ष कुमार श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष अपराजिता सिन्हा, महिला कमेटी की सदस्य नम्रता श्रीवास्तव, ललिता श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव तथा नागेंद्र श्रीवास्तव सलाहकार कमेटी के सदस्य बनाए गए। होली मिलन कार्यक्रम में राशि श्रीवास्तव ने अपने स्वर का जादू बिखेरा। कभी फगुआ तो कभी चैती के गीतों पर लोग झूमते रहे।
मुख्य रूप से अवधेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, राजेश पीली कोठी, तरुण श्रीवास्तव, रणजीत श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, संदीप साईं, अजय श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।