
हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार ( उत्तराखंड)। हरिद्वार खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए संघर्ष में एसएसपी की आख्या पर विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया। बता दें कि पूर्व विधायक और निर्दलीय विधायक के बीच सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद रविवार को चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह सिंह ने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी।
पुलिस ने पूर्व विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह एवं वर्तमान विधायक उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के 300 से अधिक लोगों को मुचलका पाबंद किया है। मामले में कुंवर प्रणव सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के 9 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये थे। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल की ओर से विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के लिए डीएम देहरादून से पत्राचार किया गया था।