
Oplus_131072
बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के नरायनपुर तिवारी गाँव के पास कार सवार बदमाशों ने शनिवार शाम 7:30 एक अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या कर दिया, उनका शव गनेशपुर के पास मिला। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जिला अस्पताल ले जाने पर अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव को मृत घोषित कर दिया गया। अधिवक्ता के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा को स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने अपहरण करके हत्या कर दिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब गाँव के रहने वाले चंद्रशेखर यादव पुत्र कृष्ण चन्द्र यादव अधिवक्ता थे। शनिवार को वे शाम में गाँव के एक युवक के साथ महराजगंज बाजार गये थे। देर शाम को दोनो लोग बाइक से घर जा रहे थे। शाम 7:30 बजे जैसे ही ये लोग हरैया थाना क्षेत्र के नरायनपुर तिवारी गाँव के प्लांट के निकट पहुँचे एक कार में सवार गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिए और उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिये और उसके बाद महराजगंज की तरफ निकल गये। बाइक पर पीछे बैठे गाँव के युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस के मामले के छानबीन कर रही थी।
बदमाश उन्हें दुबौला से गणेशपुर होते हुए ले जा रहे थे। अचानक अधिवक्ता चन्द्र शेखर यादव गाड़ी से कूद गये लेकिन बदमाशों ने कुचलकर हत्या कर दिया। जेब मे मिले आधारकार्ड से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने जिला अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टरों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। घटना को गाँव के भी जमीनी विवाद से देखा जा रहा हैं।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस को शाम लगभग आठ बजे 112 से सूचना मिली कि थाना वॉल्टरगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। घटना परिवारिक विवाद का लग रहा है। बहनोई,उसके बड़े भाई व कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही खुलासा होगा।