
लखीमपुर खीरी। जिले में एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए सहायक कार्यक्रम अधिकारी (APO) को गिरफ्तार किया है। गोला ब्लॉक के कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने APO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। एंटी करप्शन टीम APO को अपनी गाड़ी तक लेकर जा रही थी, जबकि वह खुद को निर्दोष बताता रहा।

यह कार्रवाई ग्राम पंचायत छितुनिया के प्रधानपति विपिन की शिकायत पर की गई। एंटी करप्शन टीम ने फरधान थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। हालांकि, ब्लॉक में APO का पद कोई बहुत बड़ा नहीं होता, लेकिन इस एपीओ ने पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों की संपत्ति, जमीनें और लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं। अपनी भव्यता दिखाने के लिए उसने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किए थे, जो अब उसके लिए मुसीबत बन गए हैं।