हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड )। सुप्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार के मुख्य तीर्थ स्थल ब्रह्म कुण्ड में आज सोमवार को लाखों श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों ने पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा जी की पवित्र जल धारा में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने अपने-अपने पूर्वजों की शांति के लिए पूरे विधि-विधान के साथ ब्राह्मणों के द्वारा पूजा पाठ एवं हवन आदि किया तथा अपने अपने पुरोहितों को यथाशक्ति दान दक्षिणा देकर पुरोहितों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही मां गंगा में स्नान कर मां गंगा जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
पूरे मेला क्षेत्र को पुलिस प्रशासन ने 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा। सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने काफी पुख्ता इंतजाम किए। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानियों का सामना न करना पड़े। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भी मां गंगा जी से निर्विघ्न स्नान पर्व सम्पन्न होने की प्रार्थना की। जिससे अपने अपने गंतव्य को लौटने वाले श्रद्धालु भक्तों की यात्रा सुखमय एवं मंगलमय हो।