
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। सक्षम अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि खलीलाबाद-बॉसी रेल परियोजना में तहसील खलीलाबाद के प्रभावित ग्राम बडहरा, गौरा, सईबुजुर्ग, परसोहिया, चान्दीडीहा, चकमदारूल्लाह उर्फ मलोरना, सरैया, चौकी, खुरजहना, देवापार, व मरदहा एवं तहसील मेंहदावल के ग्राम कैथवलिया, टडवा, नेतारीकला, गोईठहा, परसा पाण्डेय, करमाकला, मंझरिया तिवारी, कुसौना खुर्द, भैसामाफी, लेदवा श्रीराम, औराही, डमरूबर, पसाई, समदा, व तरैना के प्रभावित भू-स्वामियों के मुआवजा भुगतान हेतु तहसील मुख्यालय पर दिनांक 06.01.2025 व 07.01.2025 को कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रभावित भू-स्वामीगण मुआवजा भुगतान हेतु नियत कैम्प पर सम्बन्धित खतौनी, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रसीदी टिकट व 3 फोटो के साथ उपस्थित होकर शपथ-पत्र के साथ अपने अभिलेख जमा कर कार्यवाही पूर्ण करावें ताकि भुगतान की कार्यवाही पूर्ण किया जा सके।