
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी विष्णु (19 वर्ष), पुत्र धर्मराज, निवासी ग्राम चंदौली, थाना जैतपुर, बाराबंकी को पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग पटरी के पास शहीद पथ अंडरपास के निकट विनीतखंड, गोमतीनगर से गिरफ्तार किया।
इस मामले में वादी ने 14 फरवरी 2025 को अपनी नाबालिग पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर थाना गोमतीनगर में मुकदमा संख्या 54/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना महिला उपनिरीक्षक कंचन तिवारी को सौंपी गई थी। पुलिस ने पीड़िता को पहले ही बरामद कर लिया था।
गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक कंचन तिवारी और उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह की टीम गठित की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विष्णु गोमतीनगर इलाके में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे रेलवे क्रॉसिंग पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 137(2)/65(1)/142 बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।