
👉 मा0 मंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों/प्रदर्शनी का किया अवलोकन।
👉 विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रशस्ति प्रमाण पत्र/किट।
👉 विगत 08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति-मा0 मंत्री जी।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग उ0प्र0 डॉ0 संजय कुमार निषाद जी ने प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास भवन के डीपीआरसी हॉल में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर भव्य शुभारम्भ किया। शुभारम्भ अवसर पर मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुराराज तिवारी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्योग, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, बैंक, नगर पालिका और विद्युत विभाग, फैमिली आई0डी0 स्टॉल सहित अन्य विकास/निर्माण कार्य एवं जन कल्याणकारी विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित स्टालों का मा0 मंत्री जी, मा0 विधायकगण, डीएम व एसपी द्वारा अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा विगत 08 वर्षो में जनपद में शिलान्यास और लोकाणर्पित परियोजनाओं की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें 58 नलकूप परियोजनाएं, 07 सिचाई परियोजनाएं, 39 भवनों का निर्माण, 59 बड़ी सड़क एवं 113 छोटी सड़कों से सम्बंधित लोकार्पण की स्टैन्डी लगायी गयी है।
इस अवसर पर मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग उ0प्र0 डॉ0 संजय कुमार निषाद जी ने प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली 08 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं एवं सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई एवं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान, गरीब नौजवान एवं बेरोजगार को उनका अधिकार दिलाने, नारी सशक्तिकरण कि दिशा में नारी, सुरक्षा, स्वालम्बन एव सम्मान दिलाने प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क सहित समस्त आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराने तथा बिना किसी भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर विगत 08 वर्षो में जो परिणाम दिया है। वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय एवं एतिहासिक है।



उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का हर नागरिक स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। देश एवं विदेश के निवेशक एवं उद्योगपति बेहिचक उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे है। जिससे हमारे युवाओं को रोजगार के नये अवसर निरन्तर मिल रहे है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आय के श्रोतो को बढाया और फालतू खर्चो पर पाबन्दी लगायी। फलस्वरूप हमारा प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ, जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधायें मिल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढीकरण, विद्यालयों का सुदृढीकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता, पुलिस व्यवस्था सहित विकास के हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से नीतियो को लागू कर बेहतरीन परिणाम मिला है। जिसका असर हम सभी को जमीना स्तर पर दिख रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश में पूरी तरह से अपराधमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त एवं भयमुक्त समाज में हर व्यक्ति/व्यापारी अपने हुनर के हिसाब से कार्य कर आगे बढ़ रहा है।
सम्बोधन के दौरान मा0 मंत्री जी ने जनपद के विकास में जिलाधिकारी व प्रशासन की समर्पित कार्यशैली की सराहना करते हुए जनपद में केन्द्रीय विद्यालय सहित बखिरा झील के पर्यटन विकास एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यो एवं प्रयासों की भी सराहना किया।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं में योजना का लाभ बिना किसी बिचौलियों के डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधा लाभार्थी तक पहुच रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आगामी 02 साल के अन्दर प्रदेश में ‘‘जीरो पॉवर्टी’’ लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत शत प्रतिशत लोगो को आवास उपलब्ध कराने के साथ-साथ, स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन से आच्छादित करते हुए शत-प्रतिशत गरीब मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया है।
उन्होंने देश के विकास में उत्तर प्रदेश का 28 प्रतिशत योगदान बताते हुए कहा कि अनाज की क्षेत्र में आज हमारा प्रदेश दूसरों को अनाज दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी वादा किया उसे साफ नियत एवं पूरी निष्पक्षता के साथ पूरा किया गया जिससे प्रदेश की जनता खुशहाल है।
उन्होंने कहा कि विगत 08 वर्षो में कई नई चीनी मिलें लगायी गयी है, पुरानी मिलों का क्षमता विस्तार किया गया जिससे लोखों लोगो को नौकरियां मिली। उन्होंने कहा कि 60 वर्षो में जितना गन्ना किसानों को भुगतान हुआ था उससे अधिक प्रदेश सरकार ने विगत 08 वर्षो में भुगतान किया है। कृषि क्षेत्र में सरकार बीज-बीमा-व्यापार-बजट पर फोकस कर किसानों को सुदृढ़ कर रही है। बाढ़ सुरक्षा एवं प्रबन्धन के लिए प्रभावी कदम उठाये गये है। किसान दुर्घटना बीमा के दायरे को बढाया गया है। उर्जा के क्षेत्र में प्रगति गॉव-गॉव तक महसूस किया जा सकता है।
उन्होंने सम्बोधन के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारीगणों का मार्ग दर्शन भी किया, कहा कि अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये तथा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के फीड बैक की वीडियों क्लिीप भी मीडिया में शेयर करे।

मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी जी ने प्रदेश सरकार के सफल 08 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में मा0 मंत्री जी के उपस्थित होने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारीगणों एवं सम्मानित जनता का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि आज पूरे देश एवं विदेश में भी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था एवं विकास कार्यो की चर्चा हो रही है। उन्होंने जनपद में योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिवादन करते हुए कहा कि परिर्वतन, उत्थान, सम्मान एवं बदलाव की दिशा में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश का हर व्यक्ति, नौजवान, महिलाएं, बेटियां स्वंय को सम्मानित एवं सुरक्षित महसूस करने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का पूरी निष्पक्षता से लाभ प्राप्त कर रहें है। प्रदेश सरकार जातिवाद, क्षेत्रवाद से उपर उठकर सभी वर्गो हेतु समान योजनाएं लागू कर रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल सहित समस्त आधारभूत सुविधाओं में निरंतर प्रगति दर्शायी जा रही है।
केन्द्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 08 वर्ष होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय मेला/प्रदर्शनी के दूसरे दिन मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग उ0प्र0 डॉ0 संजय कुमार निषाद जी द्वारा जनपद के प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के साथ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित प्रदेश के चौमुखी विकास हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रेस-वार्ता कर मीडिया बन्धुओं को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराते हुए उनके जिज्ञासाओं का जवाब दिया।
इस अवसर पर मा0 महिला आयोग की सदस्य श्रीमती जनक नदिंनी, जिला मंत्री, अशोक कुमार उर्फ साधू यादव, नगर अध्यक्ष भाजपा सतविन्दर पाल सिंह जज्जी, नगर महामंत्री कन्हैया वर्मा, नगर मंत्री विनोद अग्रहरि, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सम्बंधित अधिकारीगण व लाभार्थीगण तथा जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।