बस्ती। युवा चेतना ट्रस्ट की ओर से संचालित युवा चेतना समिति गोरखपुर का 24वां स्वर्ण पदक सम्मान समारोह गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में रविवार को संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में जनपद बस्ती के लगुनही गांव के निवासी माही यादव “मनीष” को भी “विशिष्ट युवा समाजसेवी सम्मान 2024′ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल राज्यसभा सांसद और गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने उन्हें सम्मानित किया।
बता दें कि माही यादव अपने गांव में वशिष्ठ ग्रंथालय नाम से निःशुल्क लाइब्रेरी चलाते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर हेल्पिंग हैंड्स नाम का एक ग्रुप भी बनाया है। जिसके माध्यम से आसपास के ऐसे बच्चे, जो गरीब परिवार से हैं। उनको पढ़ना चाहते हैं। वह ऐसे बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई का खर्चा उपलब्ध कराते हैं।