उन्नाव। जिले के एक नेताजी के फार्म हाउस में मिली अज्ञात लाश/कंकाल, मचा हड़कंप।
फार्म हाउस में कम्बाइन मशीन चालक ने देखा नर कंकाल,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया,
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य,
जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह का बताया जा रहा फार्म हॉउस,
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भजनखेड़ा गांव का मामला.
मामले को दबाने के लिए चलवाई जा रही मनगढ़ंत कहानी आधारित खबरें।
वर्षों पहले उन्नाव से माफियाराज के खात्मे के बाद विगत वर्ष से जिले में प्रदेश स्तरीयरीय माफियाओं की दस्तक के बाद आए दिन मिल रही थी अज्ञात लाशें, कइयों का खुलासा तो आज तक नहीं हुआ।
नेताजी के फॉर्महाउस में मिले कंकाल ने जिले को माफियाराज की ओर अग्रसर होने के साफ संदेश दे दिया है।