
मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के फरार शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर घोषित इनाम बढ़ाकर अब ढाई लाख रुपये कर दिया गया है। पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक वह पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी में हो रही देरी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने इनाम की राशि ढाई गुना बढ़ाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि अनुज कन्नौजिया, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी है और पिछले पांच वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। उसके खिलाफ मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों में कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस प्रशासन पहले भी उसे घेरने के लिए कई सख्त कदम उठा चुका है। उसके घर पर बुलडोजर चलाया जा चुका है और परिवार के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मऊ जिले में अनुज कन्नौजिया के खिलाफ कोतवाली थाने में छह, रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला में दो और चिरैयाकोट में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा गाजीपुर और आजमगढ़ में भी उस पर गंभीर धाराओं में मामले लंबित हैं।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के अनुसार, पहले अनुज कन्नौजिया पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसे अब बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुज का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को और अधिक सक्रिय किया गया है।