
बस्ती। जिलाधिकारी के निर्देशन में हर्रैया तहसील मे नायब तहसीलदार रवि कुमार की अध्यक्षता में हीट वेव के प्रति जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने हीट वेव के खतरे और उससे निपटने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।



उन्होंने बताया कि हीट वेव से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों पर।
उन्होने बताया कि हीट वेव तब होती है जब किसी क्षेत्र में सामान्य से अधिक तापमान लंबे समय तक बना रहता है। यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है और हीटस्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और अन्य गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती है।
अभियान में हीट वेव के प्रभावों को कम करने के लिए तैयार किए गए साहित्य का वितरण किया गया, जिसमें हीट वेव के दौरान अपनाए जाने वाले जरूरी उपायों की जानकारी दी गई। अभियान में तहसील के समस्त राजस्व कर्मचारी व आम जनमानस ने प्रतिभाग किया।