
बस्ती। पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज एवं रिपब्लिक स्कूल कप्तानगंज में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित हुए। जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर विद्यालय, गांव और माता-पिता का गौरव बढ़ाया।
सम्मानित छात्रों में कक्षा आठ के छात्र आयुष वर्मा अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रदेश स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त किया,वही समर्थ शिरोमणि ने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अवंतिका मौर्य ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने सभी सम्मानित छात्रों और उनके अभिभावकों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया । कहा कि विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूर्णतः कृतसंकल्पित है और हर वर्ष प्रतिभाओं को तराशने का कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा, प्रशांत, गीता, जगनारायण मिश्र, रमेश चंद्र उपाध्याय, प्रेमसागर मौर्य, सुनील वर्मा, गुलाम मोहम्मद सहित कई शिक्षकगण एवं अभिभावक सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
‘