बस्ती। नेहरू युवा केन्द्र माय भारत द्वारा मिश्रौलिया स्टेट के निकट ग्रीन वैली स्कूल के परिसर में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के संयोजन ‘में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की कड़ी में पौधरोपण किया गया। कहा कि सघन पौधरोपण और हरियाली के द्वारा ही हम जीवन को बचा सकेंगे। पर्यावरण प्रदूषण बड़ी चुनौती है।
आम, आंवला, अमरूद, नेबू आदि के पौध रोपने के साथ ही उनके सुरक्षा का प्रबन्ध किया गया है।
ग्रीन वैली के डायरेक्टर डा. अजीत सिंह ने कहा कि जो पौध रोपे गये हैं उनकी पूरी सुरक्षा करायी जायेगी जिससे वे फले फूले। हरियाली के बिना जीवन अधूरा है। पौधरोपण के दौरान मुख्य रूप से ओम प्रकाश मिश्र, मनोरमा चौधरी, शिव कुमार मौर्य, राजेश विश्वकर्मा, काजल, रूचि श्रीवास्तव, पूजा के साथ ही प्रधानाचार्य संध्या और स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने योगदान दिया।