
•सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित त्रिदिवसीय मेला, गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का किया जायेगा शुभारंभ।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के सफलतापूर्वक 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मा0 राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उ.प्र. एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को अपराह्न 12:30 बजे विकास भवन के डीपीआरसी हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित त्रिदिवसीय मेला, गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी देंगी।
जनपद के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित होकर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। – जिला सूचना कार्यालय, संत कबीर नगर