•स्कूल, कालेज, सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं व बच्चियों से संवाद कर कराया सुरक्षा का एहसास
•तीन अक्टूबर से तीन जनवरी तक जनपद में गठित मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे नौ आपरेशन
बस्ती। मिशन शक्ति के 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-5.0) के तहत जिले में तीन अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा है। पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों के लिए व्यापक जागरूकता लाने के लिए अभियान को नौ भागों में बांट कर नौ आपरेशन के नाम पर दस-दस दिनों के लिए चलाया जा रहा है। इसके लिए सीओ स्वर्णिमा सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है।
शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। विशेष अभियान के तहत दो लाख महिलाओं व बच्चों को जागरुक किए जाने का दावा किया गया है। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण किया गया। महिलाओं, बालिकाओं को व्यवहारिक परिवर्तन लाए जाने के लिए उनकी की सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ रिलेशनशिप एवं महिलाओं की सुरक्षा सहायता के लिए निमित न्यायिक कानूनों की जानकानी भी दी गई। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने के लिए जागरूक किया। शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों बारे में बताया।
—
तीन अक्टूबर 24 से तीन जनवरी 25 तक चलाए जा रहे 90 दिवसीय आपरेशन
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता के संबंध में तीन अक्टूबर से तीन जनवरी तक लगातार तीन महीने की अवधि के दौरान 10-10 दिन के आठ विशेष अभियान पूरे कर लिए गए हैं। नौवां विशेष अभियान आपरेशन ईगल चलाया जा रहा है। इसका समापन तीन जनवरी को होगा। महिलाओं और बच्चों से संबंधित साइबर क्राइम के दर्ज अभियोगों और प्रार्थना पत्रों के पूरे निस्तारण के लिए पहले 10 दिन आपरेशन गरुड़ चलाया गया उसके बाद 11 से 20 दिन में एसिड की अवैध बिक्री और वितरण के विरुद्ध आपरेशन शील्ड चलाया गया। अगले 21 से 30 दिन अश्लील सीडी, डीवीडी, किताबें साहित्य सामग्री की जांच, बरामदगी और जब्तीकरण के लिए आपरेशन डेस्ट्राय चलाया गया, 31 से 40 दिवस के बीच आपरेशन बचपन, 41 से 50 दिन में गुमशुदा बच्चों और बच्चों द्वारा संचालित आश्रय गृहों का निरीक्षण और बरामद बच्चों के पुनर्वास के लिए आपरेशन खोज संचालित किया गया।
फिर 51 से 60 दिनों के बीच महिला स्कूलों और कालेजों के आसपास अराजक और अवांछनीय तत्वों और मनचलों के खिलाफ आपरेशन मजनू चला। 61 से 70 दिन के बीच नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई सुनिश्चित करने के लिए आपरेशन नशा मुक्ति अभियान संचालित हुआ। इसके अलावा मसाज पार्लर और स्पा सेंटरों पर भी नजर रखते हुए 71 से 80 दिवस के बीच आपरेशन रक्षा चलाया गया इसके बाद आखिरी अभियान आपरेशन ईगल महिला संबंधी अपराध और विवेचना में सामने आए अपराधी और जेल से बाहर आए अभियुक्तों के खिलाफ 81 से 90 दिवस के बीच चलाया जा रहा है। इसका समापन तीन जनवरी को होगा।
लोककल्याणकारी योजनाओं की भी दी जा रही जानकारी
विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी मिशन शक्ति के तहत दी जा रही है। महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक डा. शालिनी सिंह द्वारा जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करक में उपस्थित महिलाओं व बच्चियों को उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), घरेलू हिंसा हेल्पलाइन (181), स्वास्थ्य सेवा (102, 108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड लाइन (1098) और साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) की जानकारी दी गई ।
‘मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीमों द्वारा थानास्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौराहों, स्कूलों और पार्कों में महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा और जागरूकता के विषय में जानकारी दी जा रही है। मिशन शक्ति फेज पांच लागू करने के बाद लगातार दस-दस दिन के अंतराल में अलग-अलग नाम से आपरेशन चलाए गए है। अंतिम आपरेशन ईगल का समापन तीन जनवरी को होगा। इस अवधि में महिला संबंधी अपराधों के दर्ज मुकदमों की नब्बे प्रतिशत विवेचना पूरी कराई जा चुकी है। आरोप पत्र तैयार कर संबंधित अदालत में प्रेषित कर दिए हैं। पहली जनवरी से महिला संबंधी अपराध को लेकर दर्ज मुकदमों की विवेचना निस्तारण का विशेष अभियान फिर एक बार शुरू होगा।’
•गोपालकृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक, बस्ती