
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं में सिराथू विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल का अपना दल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने बताया कि सिराथू विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल का आज मड़ियाहूं में अपना दल जिला इकाई कार्यालय उद्घाटन व एक विद्यालय के वार्षिकत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मड़ियाहूं आयी हुई थी।

इस दौरान विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल को पुष्प देकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान देवेन्द्र कुमार पटेल, रोशन पटेल, रामबली पटेल, अशोक पटेल, सुरेन्द्र पटेल,राम चन्द्र कन्नौजिया, दीनानाथ सरोज, राम श्रृंगार पटेल, डा. सुशील पटेल,अजय पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।