
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने एक बड़े फैसले के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया गया। वैष्णव ने कहा कि आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। बता दें कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसकी अवधि 2026 में समाप्त हो रही है।
बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और अन्य लाभों में हर 10 साल में संशोधन करती है। इसके लिए एक समिति बनाई जाती है, जिसे केंद्रीय वेतन आयोग कहा जाता है।यह आयोग महंगाई और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वेतन में बढ़ोतरी की सिफारिश करता है।