
नजीबाबाद। तहसील परिसर नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेट की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महात्मा टिकेट के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने भाग लिया जिला अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह जी के द्वारा नवनियुक्त एसडीएम साहब को विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया, जिसमें, काशीपुर से हरिद्वार हाईवे की मरम्मत, मोटा महादेव से भाग वाला मार्ग पर पढ़ रहे माइनर की पटरी पर खनन माफिया द्वारा चलाया जाए चलाया जा रहे भारी वाहनों को लेकर तथा गजरौला पाईमार में सिंचाई विभाग की नहर की क्षतिग्रस्त पटरी को लेकर इंगित किया गया, प्रशासन से इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करने को लेकर अवगत कराया गया।
इसके साथ-साथ युवा तहसील अध्यक्ष तुषार खेदवाल और युवा जिला उपाध्यक्ष यशवर्धन चौधरी के द्वारा तुषार वर्मा को ब्लॉक प्रभारी, अलेक्स पॉल को तहसील प्रभारी, अनंत सिंघल को ब्लॉक सचिव, आकर्ष सिंगल को तहसील मंत्री आशीष को सदस्य ,एंजेल को सदस्य, अली मुजफ्फर को सदस्य युवा मोर्चा मनोनीत किया गया।
मीटिंग में जिला प्रभारी चौधरी राजवीर सिंह, जिला संगठन मंत्री चौधरी जगबीर सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा, जिला महासचिव विकास चौधरी, तहसील अध्यक्ष सतपाल शर्मा ,नगर अध्यक्ष मीडिया इरफान अंसारी, नगर अध्यक्ष अली शेर, जिला मीडिया प्रभारी जकी मलिक, मीडिया प्रभारी विपिन ठाकुर, मीडिया प्रभारी सहजाद मलिक, शह मीडिया प्रभारी सूरज ,सुरेंद्र चौधरी ,मिथुन भारती ,कपिल चौधरी ,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कफील अंसारी ,आदेश शर्मा, अब्दुल शमी ,कोषाध्यक्ष सजाउद्दीन, आसिफ खाई खेड़ी, बिलाल पठानपुरा ,दानिश पठानपुरा, इंतजार अंसारी फाजलपुर,मुकेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।